संदेश

हिन्दी वाली पोस्ट

 यह एक हिन्दी में लिखी पोस्ट है. जिसमें शृंगार शब्द ऋषि शब्द और श्रुति स्मृति शब्द की टेस्टिंग बेहर ज़रूरी है.  तुम्हें पता है यह तड़प क्या होती है? पहाड़ी रास्तों से होते हुए वह काफी ऊपर आ चुकी थी और देर तक उस ऊँचाई से ज़मीन को एकटक निहारते हुए उसने अचानक से यह सवाल पूछा था. लेकिन वह दरारों से टपकती बूँदों को देखने में मशगूल था सो उसने अपने कंधे से उसे हिलाया और पूछा – तड़प समझते हो? वह समझ गया था कि कुछ अनोखा इधर से भी टपकने वाला है सो वह उसे देखते हुए बोला – नहीं, समझाओ… क्या होती है! वह एक बार फिर पहाड़ से बहुत नीचे ज़मीन पर रेंगती किसी चीज पर फोकस हो गयी – यहाँ से चीजें बहुत छोटी नज़र आती हैं न! यह भी तो धरती का ही एक हिस्सा है. वह मुस्कुराया और उसे टोकते हुए पूछा – तड़प क्या होती है? उसने अपनी पलकों को झपकाते हुए कहा - यह इस धरती पर जन्म लेते ही सौगात में मिल जाती है, पहली तड़प भूख की होती है. किसी बच्चे को भूख से बिलखते देखा है!! उस क्रंदन के पीछे छिपी होती है तड़प! किसी भूखे को तड़पते देखा है जब भोजन आस पास ही रखा हो लेकिन उसे मिल नहीं रहा हो. इस भूख की तड़प ने सदियों ...

Test Page

 Test Website